घायलों को अस्पताल पहुंचायेगा रोड एंबुलेंस

समस्तीपुर : सड़कों की पीड़ा मिटाने के साथ ही अब रोड एंबुलेंस घायल मनुष्यों की मदद के लिए आगे आयेगी. सड़क पर दौड़ रहे रोड एंबुलेंस अब मानवता के आधार पर सड़क दुर्घटना में घायल राहगीरों की भी मदद करेंगे. जिससे आम लोगों को समय रहते अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा. उनकी जीवन की रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 2:47 AM

समस्तीपुर : सड़कों की पीड़ा मिटाने के साथ ही अब रोड एंबुलेंस घायल मनुष्यों की मदद के लिए आगे आयेगी. सड़क पर दौड़ रहे रोड एंबुलेंस अब मानवता के आधार पर सड़क दुर्घटना में घायल राहगीरों की भी मदद करेंगे. जिससे आम लोगों को समय रहते अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा. उनकी जीवन की रक्षा की जा सके गी. सरकार ने सभी रोड एंबुलेंस को इस बाबत लोगों को मदद करने का आदेश दिया है.

पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि ऐसे राहगीर जो कि सड़क पर चलने के दौरान चोट का शिकार हो जाते हैं. उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के तहत यह मदद दी जायेगी. इसके लिये सभी रोड ऐंबुलेंस में एक स्ट्रचर की व्यवस्था की गयी. हालांकि यह रोड एंबुलेंस सिर्फ जहां पर कार्य करेगी.
उसके आस पास स्थित क्षेत्र में हुई दुर्घटना में मदद कर सकेंगी. वह भी स्वविवेक के आधार पर ही यह मदद मिल सकेगी. बताते चलें कि अभी जिला में तीन रोड एंबुलेंस सड़कों की गड्ढ़ों की मरम्मत कर रही है.
प्रत्येेक खंड पर एक एक एंबुलेंस मरम्मत का कार्य कर रही है. अभी तक इनका कार्य सिर्फ सड़कों पर स्थित गड्ढ़ों को तत्काल मरम्मत कर सुधारने तक सीमित था. वहीं अब नये फैसले के बाद यह आसपास स्थित लोगों की भी मदद कर सकेगी.

Next Article

Exit mobile version