छठ घाटों पर बनेगा नियंत्रण कक्ष
समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में दीपावली एवं छठ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली एवं छठ के अवसर पर सभी व्यक्ति भाईचारे, हंसी खुशी एवं शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर […]
समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में दीपावली एवं छठ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी.
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली एवं छठ के अवसर पर सभी व्यक्ति भाईचारे, हंसी खुशी एवं शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों एवं गली मुहल्लों की साफ सफाई करने, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने, खतरनाक घाटों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि छठ व्रतियों को कोई कठिनाई न हो.
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को घाटों पर नियंत्रण कक्ष संचालित करने, स्टैटिक तथा गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को कहा गया कि घाटों पर समतलीकरण का कार्य पूरा करें.
कार्यपालक अभियंता, बिजली समस्तीपुर को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ढ़ीले तथा क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मति का निर्देश दिया. सिविल सर्जन, समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए सदर अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बर्न की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें.
बैठक में अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, अपर समाहर्त्ता (आपदा) गौतम पासवान, जिला स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे.