7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ी, एक जख्मी

मोरवा : निकसपुर पंचायत के चंदौली गांव में सोमवार की देर रात्रि एक सिलेंडर के अचानक फट जाने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल की हालत को दयनीय देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. इधर घटना को ले लोग दहशत […]

मोरवा : निकसपुर पंचायत के चंदौली गांव में सोमवार की देर रात्रि एक सिलेंडर के अचानक फट जाने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

घायल की हालत को दयनीय देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. इधर घटना को ले लोग दहशत में बताये जाते हैं. बताया जाता है कि ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में साकेत चौधरी के घर में रात्रि के करीब दस बजे अचानक एक एलपीजी का सिलेंडर फट गया. इसमें खुद साकेत चौधरी बुरी तरह घायल हो गये.
पहले तो उन्हें ताजपुर इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पटना ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिलेंडर का विस्फोट इतना जोरदार था कि किचेन का छत उड़ गया और आग की लपटें काफी उंची उठती देखी गयी.
घर के बाकी लागाें के दूसरे कमरे में होने के कारण भीषण हादसा होने से बच गया.
सूत्रों का कहना है कि सिलेंडर शायद लीक कर रहा जिसके कारण यह हादसा हो गया. घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी और लोगों ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया.आग की उंची लपटें देख ग्रामीण अचानक घबरा उठे. जैसे- जैसे लोगों को इसकी जानकारी हुई स्थिति सामान्य होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें