सड़क दुर्घटना में दो की मौत

समस्तीपुरः अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. नगर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया. शहर के निजी क्लीनिक में इलाजरत मनजीत कुमार की मौत हो गयी. मनजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 5:27 AM

समस्तीपुरः अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. नगर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया. शहर के निजी क्लीनिक में इलाजरत मनजीत कुमार की मौत हो गयी. मनजीत रेलवे कॉलोनी स्टेशन रोड के धर्मेद्र शर्मा का पुत्र बताया गया है.

पुलिस के अनुसार मनजीत अपने पित्र अरविंद पासवान के साथ मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर लौट रहा था. सोमवार की शाम सकरा थाना के पिपरी गांव के पास सड़क दुर्घटना में दोनों जख्मी हो गये. दोनों युवक को गंभीर हालत में शहर के निजी क्लीनिक में भरती कराया गया, जहां मनजीत की मौत हो गयी. वहीं अरविंद का इलाज जारी है. कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के परतापुर के पास सोमवार की रात समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ में पिकअप वैन व ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो चालक सहित दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां ऑटो चालक रवीन पॉल की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

वह गोपालपुर गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा जख्मी संजीव कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. वह भी गोपालपुर का रहने वाला है. बताया गया है कि संजीव, छठ पर्व के लिए सामान खरीदने गया था. संजय ने ऑटो चालक रवीन पॉल से संपर्क कर सामान लेकर गोपालपुर लौट रहा था. इसी दौरान दरभंगा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी.

Next Article

Exit mobile version