रेलवे जंकशन से महिला यात्री व बच्चा गायब

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन परिसर से बुधवार की रात एक महिला और उसके बच्चे के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. गायब महिला पूजा कुमारी खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी गयी है. महिला की खोजबीन में जुटे परिजनों ने इसकी शिकायत जीाआरपी समस्तीपुर और नगर पुलिस से की है. लेकिन घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:34 AM

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन परिसर से बुधवार की रात एक महिला और उसके बच्चे के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. गायब महिला पूजा कुमारी खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी गयी है. महिला की खोजबीन में जुटे परिजनों ने इसकी शिकायत जीाआरपी समस्तीपुर और नगर पुलिस से की है.

लेकिन घटनास्थल को लेकर दोनों थाना के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है.

गुरुवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस संबंध में एक आवेदन दिया है. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष कुमार र्कीति ने बताया गया है कि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महिला लहेरियासराय से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से आ रही थी. समस्तीपुर स्टेशन पहुंचने के बाद से उसका कही पता नहीं चल रहा है महिला का मोबाइल भी बंद है. इधर, मुजफफरपुर रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है. मामला सामने आने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version