नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व शुरू

समस्तीपुरः छठ व्रतियों ने बुधवार(कार्तिक शुक्ल चौठ तिथि) को नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व को आरंभ किया. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने घर-आंगन को गाय के गोबर और गंगा जल से पवित्र किया. व्रतियों ने सुबह सबेरे पवित्र जलाशयों में स्नान किया. महिला और पुरुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 4:21 AM

समस्तीपुरः छठ व्रतियों ने बुधवार(कार्तिक शुक्ल चौठ तिथि) को नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व को आरंभ किया. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने घर-आंगन को गाय के गोबर और गंगा जल से पवित्र किया. व्रतियों ने सुबह सबेरे पवित्र जलाशयों में स्नान किया. महिला और पुरुष व्रतियों ने नये वस्त्र धारण किये. फिर सूर्य के साथ अन्य देवी-देवताओं की आराधना की.

उनसे महापर्व को निर्विघ्न संपन्न कराने की शक्ति मांगी. व्रती महिलाओं ने पर्व के निमित्त पहले से तैयार मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल तैयार किया. चने की दाल और कद्दू की सब्जी सेंधा नमक में घी से तैयार की. जिसे प्रसाद स्वरूप खुद ग्रहण कर परिवार के अन्य सदस्यों के बीच भी इसका वितरण कर धन और जन को संपुष्ट करने की मन्नत मांगी. फिर दिन भर खरना के निमित्त प्रसाद तैयार करने के लिए गेहूं को सुखाने में जुटी रही. जिसे अगले दिन हाथ चक्की में पीस कर खरना का प्रसाद तैयार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version