पिछली बार 61% कर्मचारियों ने सत्ता के विरोध में किया था मतदान: अभिनंदन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस समस्तीपुर की मंडल स्तरीय टीम ने रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए आगामी होने वाले चुनाव को लेकर मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में सहरसा स्टेशन का दौरा किया.
समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस समस्तीपुर की मंडल स्तरीय टीम ने रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए आगामी होने वाले चुनाव को लेकर मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में सहरसा स्टेशन का दौरा किया. जिसमें समाडी डिपो सहरसा, क्रू लाॅबी के साथ-साथ स्टेशन परिसर में स्थित रेलवे के सभी कार्यालय में मेंस कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. मंडल मंत्री अभिनंदन ने कहा कि पिछली बार 61 फीसदी कर्मचारी ने सत्ता के विरोध में जो वोट किए थे, वह छोटे-छोटे वोट कटवा समूह में जाने से उस वोट का किसी भी संगठन को कोई फायदा नहीं हुआ था. जिसका खामियाजा कर्मचारी पिछले 11 वर्षों से भुगत रहे हैं. प्रभाकर कुमार सिंह ने भी कहा कि आज जब चुनाव आया हैं, तो कई वोट कटवा संगठन आकर अपनी नेतागिरि चमकाएंगे. जबकि इन्हें भली-भांति पता है, रेलवे बोर्ड में मान्यता के लिए नौ जोन में जीतना जरूरी होता है. मौके पर दरभंगा शाखा से मदन कुमार महाशेठ, मोहम्मद असलम, कारखाना/स्टोर शाखा समस्तीपुर से अरविंद कुमार, मुख्यालय शाखा समस्तीपुर से प्रभाकर कुमार सिंह ,चंदन कुमार, अमल कुमार, आलोक कुमार सिन्हा, जितेन्द्र कुमार, आउटडोर से हिमांशु कुमार, डीजल शेड से प्रदीप कुमार, अनिल कुमार शाहू, श्याम सुंदर कुमार, भूपेंद्र ब्रह्मचारी , सहरसा शाखा से अंगद कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है