इसाइयों ने निकाली यूरवीस्तीय शोभा यात्रा

समस्तीपुर : खीस्त राजा का पर्व एवं वार्षिक यूरवीस्तीय शोभा यात्रा का आयोजन स्थानीय डॉन बास्को स्कूल के प्रांगण में कैथोलिक इसाईयों द्वारा किया गया. समस्तीपुर कैथोलिक चर्च के फादर संजय ठाकुर, फादर मिंसेंट डी पॉल, फादर विकास, फादर चार्ल्स पीटर, दरभंगा पल्ली की धर्म बहन एवं एफएमएम की धर्म बहनें शामिल हुई. स्थानीय कैथोलिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 4:57 AM

समस्तीपुर : खीस्त राजा का पर्व एवं वार्षिक यूरवीस्तीय शोभा यात्रा का आयोजन स्थानीय डॉन बास्को स्कूल के प्रांगण में कैथोलिक इसाईयों द्वारा किया गया. समस्तीपुर कैथोलिक चर्च के फादर संजय ठाकुर, फादर मिंसेंट डी पॉल, फादर विकास, फादर चार्ल्स पीटर, दरभंगा पल्ली की धर्म बहन एवं एफएमएम की धर्म बहनें शामिल हुई.

स्थानीय कैथोलिकों के द्वारा यह हर वर्ष आयोजित होने वाला समारोह का मुख्य उद्देश्य यह है कि खीस्त राजा की शांति एवं प्रेम पूरे संसार के हर एक व्यक्ति एवं परिवार में स्थापित हो. समारोह के मुख्य प्रवचन को देने के लिए मुजफफरपुर धर्म प्रांत में कार्यरत फादर ज्ञान प्रकाश एसजे लोगों को प्रभु येसु मसीह में विश्वास को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया. शोभा यात्रा डॉन बास्को स्कूल से निकलकर संत मेरीज स्कूल होते हुए संत फिदेलिस कैथोलिक चर्च में समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version