छठ में काम आने वाले प्रसाद व फलों की बिक्री को लेकर खासी चहल पहल रही. सड़क पर दुकानें लगायी गयी. जिस पर ग्राहकों की अपार भीड़ उमड़ती रही. इससे दुकानदारों की चांदी रही. बद्धी, केला, नारियल, उंख, सेव, नारंगी, नास्पाती, अदरक, हल्दी, मूली, बतासा, खाजा, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर बिक्री हुई. सूप, डगरा व छिट्टा की विकवाली भी जमकर देखी गयी. पूजा में काम आने वाले इन सामानों की कीमत पर्व को लेकर दिन भर उछाल मारती रही. हालांकि कई दुकानें होने के कारण ग्राहकों को मोल जोल में अधिक मशक्कत नहीं
बाजार में रही चहल पहल
छठ में काम आने वाले प्रसाद व फलों की बिक्री को लेकर खासी चहल पहल रही. सड़क पर दुकानें लगायी गयी. जिस पर ग्राहकों की अपार भीड़ उमड़ती रही. इससे दुकानदारों की चांदी रही. बद्धी, केला, नारियल, उंख, सेव, नारंगी, नास्पाती, अदरक, हल्दी, मूली, बतासा, खाजा, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर बिक्री हुई. सूप, डगरा […]
करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है