नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना
एक नियंत्रण कक्ष स्थापना मगरदही घाट में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, समस्तीपुर द्वारा और दूसरा नियंत्रण कक्ष पुल के उत्तरी छोर स्थित मुथुरापुर घाट पर बीडीओ वारिसनगर द्वारा किया गया है. कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद समस्तीपुर द्वारा सभी घाटों पर नदी के किनारे जहां पानी अधिक हो तथा दलदल हो और खतरा होने की […]
एक नियंत्रण कक्ष स्थापना मगरदही घाट में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, समस्तीपुर द्वारा और दूसरा नियंत्रण कक्ष पुल के उत्तरी छोर स्थित मुथुरापुर घाट पर बीडीओ वारिसनगर द्वारा किया गया है. कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद समस्तीपुर द्वारा सभी घाटों पर नदी के किनारे जहां पानी अधिक हो तथा दलदल हो और खतरा होने की संभावना हो वहा बैरिकेटिंग किया गया है.