222 गृहरक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण
समस्तीपुर : जिला गृहरक्षक कार्यालय ने 222 गृहरक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है. डिप्टी कमांडेंट जगदीप सिंह ने बताया कि यह वैसे गृहरक्षक हैं जो कि शुक्रवार को कमान कटवाने के क्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराये हैं. जिससे इन्हें अनुशासनहीनता माना गया है. सभी गृहरक्षकाें को इस बाबत एक सप्ताह के […]
समस्तीपुर : जिला गृहरक्षक कार्यालय ने 222 गृहरक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है. डिप्टी कमांडेंट जगदीप सिंह ने बताया कि यह वैसे गृहरक्षक हैं जो कि शुक्रवार को कमान कटवाने के क्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराये हैं. जिससे इन्हें अनुशासनहीनता माना गया है.
सभी गृहरक्षकाें को इस बाबत एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में स्पष्टीकरण का जवाब देने का आदेश दिया है. 20 नवंबर को कमांडेंट आमीर इसरार ने गृहरक्षकों का कमान काटने का आदेश दिया था. इसमें 137 गृहरक्षकों ने भाग लिया था. वहीं पूरे कमान काटने की प्रक्रिया की पहली बार वीडियोग्राफी करायी गयी थी. 222 गृहरक्षकों ने भाग नहीं लिया था.
जिससे कमान काटने में विभाग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं विभाग इस बार ऐसे गृहरक्षकों को कड़ी कार्रवाई का मन बनाया हुआ है.