समस्तीपुर : जिले में रविवार से आरंभ होने वाले पल्स पोलियो की सफलता को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ एवं सीडीपीओ को पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. पांच दिनों तक चलने वाले इस पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान से पूर्व आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं एवं आशा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा सर्वे करने का निर्देश दिया गया है.
जिन सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्त्ताओं को टीकाकरण में लगाया गया हैं अभियान के दौरान उनकी छुट्टी पर रोक लगा दिया गया है. जिन सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्त्ताओं को टीकाकरण कार्य में नहीं लगाया गया हैं, उन्हें मोबलाइजर के रूप में अपने अपने पोषक क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
मोबलाइजर के पास 0 से पांच वर्ष एवं नवजात बच्चों की सूची रखना आवश्यक है. अभियान का उद्घाटन प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर किया जायेगा. इस कार्य में पंचायती राज सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित किया गया है. प्रखंड में उपलब्ध पोस्टर एवं बैनर का उपयोग आइइसी मोइक्रो प्लान के अनुसार किया जायेगा.