हमले की आशंका को ले रेल मंडल में हाइ अलर्ट

समसतीपुर : आंतकी हमले को रोकने को लेकर मंडल में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया गया है कि झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आंतकी हमले की आशंका जाहिर की गयी है. इसको लेकर खुफिया विभाग ने एक रिर्पोट जारी कर कहा है कि आंतकी हमले को लेकर सुरक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 2:02 AM

समसतीपुर : आंतकी हमले को रोकने को लेकर मंडल में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया गया है कि झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आंतकी हमले की आशंका जाहिर की गयी है.

इसको लेकर खुफिया विभाग ने एक रिर्पोट जारी कर कहा है कि आंतकी हमले को लेकर सुरक्षा के इंतजाम सरकार करें. इसी बात को लेकर हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने सभी मंडल के आरपीएफ कमाडेंट को यात्रियों की सुरक्षा को कई आदेश दिये हैं. इधर डीआरएम सुघांशु शर्मा ने मंडल में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ कमाडेंट बीपी पंडित को ट्रेनों में अधिकारियों के साथ जांच करने का आदेश दिया है.

मंडल के सभी इंस्पेक्टरों का अवकाश रद्द करने का आदेश दिया है. सीमा को सील कर रेलखंडों से गुजरने वाली ट्रेनों में सधन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है. सादे लिवास में आरपीएफ के जवानों को रेल परिसर व ट्रेनों के अलावा सभी प्लेटफार्मो पर रात्री में पेट्रोलिंग कर संदिग्ध यात्रियों व लावरिस वस्तुओं की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

मंडल मुख्यालय में बना कंट्रोल
इसके लिये मंडल मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें मंडल में हो रही गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर एक हेल्प लाइन का गठन किया गया है. महिलाओं की सुरक्षाओं को लेकर मंडल में महिला जवानों की तैनाती की गयी है. इन्हें आदेश दिया गया है
महिला, बच्चा व बुजूर्ग, असहाय लाचार बेबस यात्रियों के लिये ट्रेनों में चढने के क्रम जांच करना व ट्रेनों के बोगियों में नशाखुरानियों,पाकेटमारों गिरोहों के खिलाफ अभियान चलाने व छापेमारी करने का आदेश दिया है. बताते चलें कि पूर्व कपूर्रीग्राम सहित मंडल के आठ स्टेशनों को पूर्व में नक्सलियों ने उड़ाने की धमकी दी थी.
इससे पूर्व डीआरएम को जान मारने सहित धमकी नक्सलियों ने दी थी. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये मंडल प्रशासन ने आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की मदद लेकर मंडल में एक अभियान शुरू किया है. इसमें मंडल से गुजरने वाले राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. साथ ही स्थानीय जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिया गया है कि ट्रेनों की जांच कर कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version