परिवार नियोजन को गति देगा कल्याण सघन अभियान
समस्तीपुर : परिवार नियोजन के लाभ को लोगों तक पहुंचाने के लिये अस्पतालों में परिवार कल्याण सघन अभियान की शरुआत की गयी है. यह कार्यक्रम 20 नंवबर से लेकर 30 दिसंबर तक चलायी जायेगी. सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों को इसमें शामिल किया गया. अभी जहां राज्य की कुल प्रजनन […]
समस्तीपुर : परिवार नियोजन के लाभ को लोगों तक पहुंचाने के लिये अस्पतालों में परिवार कल्याण सघन अभियान की शरुआत की गयी है. यह कार्यक्रम 20 नंवबर से लेकर 30 दिसंबर तक चलायी जायेगी.
सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों को इसमें शामिल किया गया. अभी जहां राज्य की कुल प्रजनन दर देश में सबसे अधिक है. इसमें क मी लाने व स्थिरीकरण के प्रयासों को गति देने के लिये इसकी शुरुआत की गयी है.
40 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की आगाज सदर अस्पताल में शुक्रवार से कर दी गयी है. इसके तहत अब अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक व अतिरिक्त स्वास्थय केंद्रों में इसके लिये सघन अभियान चलाया जायेगा.
लगाया जायेगा शिविर
इसमें महिला व पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहित करने के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा. साथ ही आर्दश दंपत्ति योजना के तहत लाभार्थियों को चिह्नित कर उन्हें लाभ दिया जायेगा.
सघन अभियान के दौरान एफआरयु के नजदीक सभी पीएचसी से समन्वय स्थापित करते हुये कम से कम एक नसंबदी शिविर का आयोजन किया जायेगा. एएनएम के कार्यो का प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों पर साप्ताहिक समीक्षा भी की जायेगी. सघन अभियान व पल्स पोलियो कार्यक्रम साथ साथ है
ऐसे में स्वंय सेवकों के माध्यम से परिवार नियोजन के कार्यक्रमों का संदेश आम लोगों तक पहंुचाने को कहा गया है. वहीं इस दौरान अभियान से जुड़े लोगों का अवकाश विभाग ने रद्द कर दी है.