10 उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक संदेह के घेरे में
समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा किये गये कारनामों की पोल अब परत दर परत खुल रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय से नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक और प्रशक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिये निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना कार्यालय को भेजा जा चुका है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो […]
समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा किये गये कारनामों की पोल अब परत दर परत खुल रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय से नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक और प्रशक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिये निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना कार्यालय को भेजा जा चुका है.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सह जिला शिक्षक नियोजन जांचकर्त्ता उदयशंकर ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र भेज जिले में कार्यरत नियोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के एसटीइटी प्रमाण पत्र अन्य जिला से भी जांच के लिये प्रस्तुत किये जाने से संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. ऐसे 10 शिक्षको को चिहिन्त किया गया है. वही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 26 नवंबर तक जांच कर साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है.
साथ ही संदेह व्यक्त किया है कि ये 10 शिक्षक इस जिला से त्याग पत्र देकर चले गये है या दूसरे जिला से त्याग पत्र देकर इस जिला में योगदान किये हो या फिर दोनों जगह छद्म रुप से कार्यरत है तो सरकारी राशि का गबन कर रहे है. डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया किस भी शिक्षकों से साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके.