चकसाहो पैक्स से दो लाख की लूट
शाहपुर पटोरी : चकराजअली स्थित चकसाहो पैक्स की शाखा से चार सशस्त्र अपराधियों ने लगभग दो लाख रुपये की लूट लिये. एक ग्राहक का बाइक छीन कर फरार हो गये. सोमवार को लगभग ढाई बजे दो बाइक पर सवार होकर चार हेलमेट पहने अपराधी शाखा में आये और शाखा प्रबंधक सुफल कुमार को पिस्तौल सटा […]
शाहपुर पटोरी : चकराजअली स्थित चकसाहो पैक्स की शाखा से चार सशस्त्र अपराधियों ने लगभग दो लाख रुपये की लूट लिये. एक ग्राहक का बाइक छीन कर फरार हो गये.
सोमवार को लगभग ढाई बजे दो बाइक पर सवार होकर चार हेलमेट पहने अपराधी शाखा में आये और शाखा प्रबंधक सुफल कुमार को पिस्तौल सटा दिया. दराज की चाबी लेकर उसमें रखे एक लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये.
बाद में फतेहपुर निवासी एक ग्राहक अशोक पासवान का मोबाइल छीन लिया और उसके पेशन-प्रो बाइक जिसका नंबर बीआर 09एफ/5754 है लेकर फरार हो गये. बाद में शाखा में मौजूद कर्मियों ने शोर मचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रविश कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीएन मेहता, हलई ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान वहां पहुंच गये. कुछ ही देर बाद एसपी सुरेश चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंच गये. मामले की छानबीन शुरु कर दी गयी है.
मैनेजर सुफल ने बताया कि दोपहर में कुछ ही देर पहले उसने पटोरी के ऑरिएन्टल बैंक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी की थी और तुरंत पैक्स कार्यालय पर आये थे. आते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. इस बीच अपराधी जिस बाइक से आये थे उसमें से एक हीरो ग्लेमर बाइक जिसका नम्बर बीआर 31एल/7698 है छोड़कर भाग गये. एसपी ने ऑरियेएन्टल बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश का आदेश दिया है.
अपराधी ने जिस गाड़ी को छोड़ा है उसका नंबर एसपी ने डीटीओ कार्यालय को देकर उसकी छानबीन करने का निर्देश दिया है. जिले के सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी होगी और लूटे हुए पैसे और बाइक बरामद कर लिये जायेंगे. ज्ञात हो कि यह शाखा पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ पर चकराजअली गांव में स्थित है तथा यहां सुरक्षा कोई प्रबंध यहां पहले से मौजूद नहीं था.
इसी परिसर में ही ग्रामीण बैंक की एक शाखा है. घटना के वक्त बैंक में मौजूद कर्मियों ने ग्रील को अंदर से बंद कर लिया था. घटना के बाद काफी संख्या में लोग पैक्स के कार्यालय पर जमा हो गये.