जो मांग्या ठाकुर अापणे तो सोई सोई देवे..

समस्तीपुर : जो मांग्या ठाकुर अापणे तो सोई-सोई देवे.., सतगुरु की सेवा सफल है जे को करैं चित लाये.., सतगुर नानक परगट्या मिटी धुंध जग चानन होया.., आदि गुरवाणी कीर्तन गायन कर स्थानीय मारवाड़ी बजार गुरु द्वारा से सोमवार के तड़के प्रभात फेरी निकली गयी. प्रभात फेरी गुरु द्वारा से निकल कर शहर के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 5:37 AM

समस्तीपुर : जो मांग्या ठाकुर अापणे तो सोई-सोई देवे.., सतगुरु की सेवा सफल है जे को करैं चित लाये.., सतगुर नानक परगट्या मिटी धुंध जग चानन होया.., आदि गुरवाणी कीर्तन गायन कर स्थानीय मारवाड़ी बजार गुरु द्वारा से सोमवार के तड़के प्रभात फेरी निकली गयी.

प्रभात फेरी गुरु द्वारा से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये गुरु द्वारा गई. रास्ते में वाद्य यंत्रों की धुन पर बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं गुरवाणी कीर्तन कर रही थीं. गुरु द्वारा की स्त्री सत्संग सभा व सिख नौजवान सभा की अगुवाई में प्रभात फेरी निकली. श्री गुरुनानक देव जी के 547वें प्रकाश उत्सव की तैयारियां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा के द्रारा चरम पर है. इस संबंध में गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह ने बताया कि प्रकाश उत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित क ी जायेगी.
की जा रही तैयारियां: इधर गुरुद्वारा को रंग बिरंगे बल्व एवं फू लों से सजाया गया है. सोमवार से अखंड़ पाठ शुरु हो गया जो 25 नवंबर की मध्य रात्रि 2 बजे भव्य समारोह के साथ संपन्न होगा. प्रकाश पर्व को सफल बनाने के लिये तख्त श्री पटना साहेब से रागी जत्था,पाठी साहेबान एवं स्थानीय रागी जत्थे भाग लेगें. प्रभात फेरी में मुख्य रु प से हरजीत सिंह, पपीन्दर सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version