राजस्व में करें बढ़ोतरी

समस्तीपुरः जिले को 24 घंटे बिजली की आपूत्तर्ि से पूर्व संचरण व्यवस्था व ट्रांसफॉर्मरों की स्थिति को ठीक करने की कार्ययोजना जल्द से जल्द बनाकर पूरा करने का निर्देश मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम व अभियंताओं को दिया. उन्होंने प्रत्येक घर में मीटर लगाकर शत प्रतिशत बिलिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 4:51 AM

समस्तीपुरः जिले को 24 घंटे बिजली की आपूत्तर्ि से पूर्व संचरण व्यवस्था व ट्रांसफॉर्मरों की स्थिति को ठीक करने की कार्ययोजना जल्द से जल्द बनाकर पूरा करने का निर्देश मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम व अभियंताओं को दिया. उन्होंने प्रत्येक घर में मीटर लगाकर शत प्रतिशत बिलिंग के माध्यम से राजस्व वृद्धि करने का भी सख्त आदेश दिया है.

साथ ही दस हजार से उपर वाले वकायेदारों की सूची बनाकर आगामी 19 नवंबर से बिजली काटने व प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया. थाना, सरकारी आवास, कार्यालय व अन्य सरकारी संस्थानों की भी बिजली काटने की हिदायत अभियंताओं को दी गयी. जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 14, शहरी क्षेत्र में 17 व कृषि के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे विद्युत आपूर्ति की गयी. साथ ही शहरी क्षेत्र में फीडरवार 87 व 62 तथा समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में 212 व 217 कनेक्शन नये उपभोक्ताओं को दिया गया. वहीं शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत घरों में मीटर लगाने की बात कही गयी.

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 80 प्रतिशत मीटर लगा देने की जानकारी दी गयी. वहीं सीएमडी संदीप पांड्रिक ने समीक्षा के क्रम में मीटर रीडिंग व औसत रीडिंग आंकड़े को देख अभियंताओं को जमकर फटकार लगायी. शहरी क्षेत्र के टाउन वन फीडर में मीटर रीडिंग का टारगेट 5892 रखा गया था, लेकिन 5236 मीटरों की ही रीडिंग ली गयी. जबकि टाउन टू फिडर में 6095 के विरुद्ध मात्र 5549 ही मीटर रीडिंग की गयी. विद्युत अधीक्षण अभियंता अरविंद प्रसाद ने बताया कि विगत माह लगभग 6 करोड़ 37 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया.मौके पर जिला योजना पदाधिकारी डी राम, ओएसडी अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता विंध्यांचल प्रसाद, एसडीओ दुर्गानंद झा व दिवाकर लाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version