हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी पवित्र डुबकी

खानपुर : प्रखंड के सिवैसिंहपुर पंचायत अंतर्गत तीर्थस्थली त्रिमुहानी संगम घाट पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान किया. बूढी-गंडक व बागमती नदी के मिलन स्थल से प्रसिद्ध संगम घाट पर लोगों ने पवित्र स्नान के बाद महादेव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की. मंगलवार से हीं दूर-दराज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 5:47 AM

खानपुर : प्रखंड के सिवैसिंहपुर पंचायत अंतर्गत तीर्थस्थली त्रिमुहानी संगम घाट पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान किया. बूढी-गंडक व बागमती नदी के मिलन स्थल से प्रसिद्ध संगम घाट पर लोगों ने पवित्र स्नान के बाद महादेव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की. मंगलवार से हीं दूर-दराज के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी.

मंदिर परिसर में इस अवसर पर अष्टयाम महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है. जहां जय सीता राम सीता राम सीता राम जय सीता राम महामंत्र से वातावरण भक्तिमय हो गया है.

पवित्र स्नान में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. तीन दिनों तक आयोजित इस मेले में मेल कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम भी किये हैं. मेला में बच्चों के लिए झूला व मीना बाजार की भी व्यवस्था की गयी है. कार्तिक पूर्णिमा से शुरू तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में लकड़ी के बने सामान ऊखल-मूसल का बड़ा महत्व माना गया है.
बताया गया की यहां आने वाले श्रद्धालुगण ऊखल मूसल की खरीदारी अवश्य करते हैं. काफी दूर दूर के लकड़ी के व्यवसायी यहां मेले में फर्नीचर के व्यवसाय करने आते हैं.

Next Article

Exit mobile version