660 स्थानों पर प्रतिनियुक्त हुए मजिस्ट्रेट
समस्तीपुरः मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिला प्रशासन ने चयनित सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. वहीं जिले के सभी क्षेत्रों से जानकारी एकत्रित करने एवं उन पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण […]
समस्तीपुरः मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिला प्रशासन ने चयनित सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
वहीं जिले के सभी क्षेत्रों से जानकारी एकत्रित करने एवं उन पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष के अधिकारी सभी अधिकारी से फोन व मोबाइल के माध्यम से संपर्क में रहेंगे. मुहर्रम में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम नवीन चंद्र झा व एसपी चंद्रिका प्रसाद ने जिले के 660 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. बुधवार को अधिकांश स्थानों की ओर संबंधित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी कूच कर गए.
डीएम व एसपी के संयुक्त आदेशानुसार इन मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी को अपने जवानों के साथ 15 नवंबर तक निर्देशित स्थानों पर बने रहना है.
होगी वीडियोग्राफी
मुहर्रम को लेकर 14 व 15 नवंबर को मिलान व पहलाम होना है. मुहर्रम से एक दिन पूर्व भी जुलूस निकलता है. मिलान व पहलाम के लिए पूर्व से स्थान निर्धारित हैं.
इन स्थानों पर मिलान व पहलाम के दौरान पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करानी है. इसके लिए संबंधित एसडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जबकि प्रत्येक जुलूस निकालने वाले समितियों को भी अपने स्तर से वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निर्देश डीएम पूर्व में ही दे चुके हैं.
अफवाह का करें खंडन
मुहर्रम के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा गड़बड़ी फैलाने के उद्ेश्य से किसी भी तरह की अफवाह फैलायी जाती है. इसको लेकर मामला गंभीर भी हो सकता है. डीएम व एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए अफवाहों की जांच कर इसका खंडन करने का निर्देश दिया है. साथ ही अफवाह फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. ताकि अफवाह के कारण किसी प्रकार के विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो पाये.
बनाया गया नियंत्रण कक्ष
जिले के हर क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इस नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्टों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही लाठी व शस्त्र धारी जवान, अगिAशामन दस्ता, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था होगी. नियंत्रण कक्ष के अधिकारी फोन व मोबाइल के माध्यम से जिले के सभी अधिकारी से संपर्क कर जानकारी एकत्रित करते रहेंगे. वहीं आम लोगों के सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष में नंबर भी जारी किया गया है. किसी भी प्रकार की जानकारी 06274-22300 पर दिया जा सकता है. या फिर टॉल फ्री नंबर 18003456135 पर भी जानकारी दी जा सकती है.
गृहरक्षकों की हुई तैनाती
जिले में मुहर्रम पर विधि व्यवस्था शांति पूर्ण बनाये रखने के लिए गृहरक्षकों की भी तैनाती जगह जगह की गयी है. इस अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर 315 गृहरक्षकों को लगाया गया है. गृहरक्षक संघ के सचिव कैलाश कुमार झा ने बताया कि मुहर्रम को देखते हुए 13 से 15 नवंबर तक गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.