जेइ व एसएसइ को ग्रुप बी का दर्जा मिले : एआइआरइएफ
समस्तीपुर : ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन संगठन से जुड़े सदस्यों ने डीआरएम कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन किया. संगठन के सदस्यों ने जेइव एसएसइको ग्रुप बी का दर्जा देने, पे कमिशन में जेइव एसएसइको पूर्व की विसंगतियां दूर करने, समयबद्ध में जेइव एसएसइको प्रोन्नति का लाभ देने, जेइइ जीनियर्स को टेक्नीकल […]
समस्तीपुर : ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन संगठन से जुड़े सदस्यों ने डीआरएम कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन किया. संगठन के सदस्यों ने जेइव एसएसइको ग्रुप बी का दर्जा देने, पे कमिशन में जेइव एसएसइको पूर्व की विसंगतियां दूर करने, समयबद्ध में जेइव एसएसइको प्रोन्नति का लाभ देने, जेइइ जीनियर्स को टेक्नीकल एलाउंस का लाभ देने सहित अन्य 18 मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम सुधांशु शर्मा से मिले.
मौके पर रणविजय कुमार, स्वाति सिंह, अभिवन नाथ, रमण कुमार अग्रवाल, अभिराम सिंंह, एके सिंंह, अमरेन्द्र कुमार, विकासचन्द्र दत्ता, शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल थे. सदस्यों ने कहा कि यह सातवें आयोग के विरोध में संगठन ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया है. यह अभियान संगठन अध्यक्ष के आदेश के बाद पूरे देश में सदस्यों ने अधिकारियों से मिलकर मांगों के समर्थन में मिले हैं.