भूमिहीन सवर्णों को आवास के लिए भूमि मुहैया करायेगी सरकार : मंत्री

समस्तीपुर : भूमिहीन सवर्णों को भी आवास के लिये भूमि देने के लिये सरकार संकल्पित है. ऐसे पर्चाधारी जिन्हें पर्चा मिल गया है वहीं अभी तक भूमि पर कब्जा नहीं मिला है. ऐसे पर्चाधारियों को भूमि पर दखल करायेगी. जरूरत पड़ेगी तो इसके लिये सरकार जमीन की खरीद भी करेगी. उक्त बातें भूमि सुधार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:25 AM

समस्तीपुर : भूमिहीन सवर्णों को भी आवास के लिये भूमि देने के लिये सरकार संकल्पित है. ऐसे पर्चाधारी जिन्हें पर्चा मिल गया है वहीं अभी तक भूमि पर कब्जा नहीं मिला है. ऐसे पर्चाधारियों को भूमि पर दखल करायेगी. जरूरत पड़ेगी तो इसके लिये सरकार जमीन की खरीद भी करेगी.

उक्त बातें भूमि सुधार व राजस्व मंत्री मदन मोहन झा ने बुधवार को प्रेस वार्त्ता करते हुये परिसदन में कहा. दरभंगा जाने के क्रम में उनका स्वागत महागंठबंधन के नेताओं ने किया.

उन्होंने कहा कि भूमि सुधार के लिये डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसमें बड़े शहरों को शामिल किया गया है. इसमें आ रही समस्यओं को अविलंब दूर कर इसे तेजी दिया जायेगा.
चकबंदी कार्यक्रम को लागू किया जायेगा. भू दान वाली जमीन पर भी सरकार विशेष ध्यान दे रही है. वहीं बंदोपाध्याय समिति की सिफारिशों पर उन्होंने कहा कि इसके रिपोर्ट को जाकर वह देखेंगे. राजस्व वसूली की दिशा में विभाग सही दिशा में कार्य कर रहा है. तीन हजार करोड़ के राजस्व संग्रहण का लक्ष्य इस बार विभाग ने तय किया हुआ है.
वहीं सरकार के शराबबंदी फैसले का उन्होंने स्वागत किया. कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिये जल्द ही प्रखंड व जिला स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. सरकार की पहली प्राथमिकता है कि वह भूमिहीनाें को भूमि उपलब्ध कराये.
मौके पर जिलाध्यक्ष अबू तमीम, विजय शंकर शर्मा, चंद्रबली ठाकुर,विश्वनाथ साह,अनीता राम, विशेश्वर राय, अरुण कुमार सिंह,नूर आलम सिद्धिकी, अजय कुमार सिंह, निर्मला पाठक, डोमन राय, राहुल कुमार, अमित कुमार सिंह, जयशंकर राय, जगरनाथ जी, अशोक जी, आदि कार्यकर्त्ताओं ने श्री झा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version