गिरफ्तार नकली खाद बनाने वाले गये जेल
मोहिउद्दीननगर : रविवार की सुबह मोहिउद्दीनगर-हरैल पथ पर संचालित की जा रही अवैध खाद फैक्टरी का पुलिस द्वारा भंडाफोड़ होने के बाद सरगना सहित आठ लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया था़ जिसे पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया़ अवैध खाद फैक्टरी के संचालक व मुख्य सरगना सुजीत कुमार ने पुलिस के […]
मोहिउद्दीननगर : रविवार की सुबह मोहिउद्दीनगर-हरैल पथ पर संचालित की जा रही अवैध खाद फैक्टरी का पुलिस द्वारा भंडाफोड़ होने के बाद सरगना सहित आठ लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया था़ जिसे पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया़ अवैध खाद फैक्टरी के संचालक व मुख्य सरगना सुजीत कुमार ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कई चौकाने वाली बाते सामने आयी़
मोहिउद्दीनगर-हरैल पथ पर संचालित अवैध खाद की फैक्टरी के संबंध में कल तक किराये की बात कहने वाला सुजीत ने बताया कि यह मकान उसकी खुद की है़ समस्तीपुर के राकेश साह के सम्पर्क में आने के बाद इस धंधे का गुर सीखा था और उसकी ही सरपरस्ती में अपने स्व़ पिता रामजी महतो के साथ इस गोरख धंधे में संलिप्त हो गया़ राकेश के साथ हसनपुर बेलसंडी तथा उजियारपुर थाना कांड का आरोपी निकला़ इसके साथ-साथ 2014 में दलसिंहसराय कांड में जेल जा चुका है़