देसी राइफल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप स्थित कबाड़ी की दुकान के नजदीक से एक अपराधी को देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया. अपराधी की पहचान वैशाली जिले के बहुआरा निवासी दीपक कुमार उर्फ कल्लू के रूप में किया गया. गिरफ्तार अपराधी कुछ माह पूर्व तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 2:26 AM

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप स्थित कबाड़ी की दुकान के नजदीक से एक अपराधी को देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया. अपराधी की पहचान वैशाली जिले के बहुआरा निवासी दीपक कुमार उर्फ कल्लू के रूप में किया गया.

गिरफ्तार अपराधी कुछ माह पूर्व तक बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक पर फल का दुकान चलाता था. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि देर रात्रि गश्ती पुलिस कबाड़ी दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में तीन चार लोगों को देख गश्ती जीप को रोका तो सभी अपराधी भागने लगे. गश्ती दल भी उन लोगों के पीछे दौड़ पड़े. इसी बीच एक अपराधी कल्लू को पकड़ लिया गया.

बाकी अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी राइफल चालू हालत में तथा एक हसुआ बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार सभी अपराधी किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिये उक्त जगह पर इक्टठा हुये थे.
गिरफ्तार अपराधी द्वारा बार-बार अपना नाम व ठिकाना बदलकर बताया जा रहा था. गश्ती दल में टीएन शर्मा के अलावे पुलिसबल एवं चौकीदार शामिल थे. पुलिस फरार हुये अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version