चोरी की घटना से उबले लोग, आगजनी
शाहपुर पटोरी : भारतीय स्टेट बैंक की चन्दन चौक स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र शाहपुर उण्डी में रविवार की रात चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने चन्दन चौक के निकट पटोरी-समस्तीपुर पथ तथा पटोरी-मदुदाबाद पथ को बांस बल्ला से अवरूद्व कर दिया़ जाम स्थल पर टायर जलाकर आगजनी की और प्रशासन के विरूद्व नारे-बाजी की़ […]
शाहपुर पटोरी : भारतीय स्टेट बैंक की चन्दन चौक स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र शाहपुर उण्डी में रविवार की रात चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने चन्दन चौक के निकट पटोरी-समस्तीपुर पथ तथा पटोरी-मदुदाबाद पथ को बांस बल्ला से अवरूद्व कर दिया़
जाम स्थल पर टायर जलाकर आगजनी की और प्रशासन के विरूद्व नारे-बाजी की़ जाम के कारण आवागमन बुरी तरह से प्रभावित रहा़ इस दौरान सुदूर जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा़ बता
दें कि चन्दन चौक स्थित भारतीय बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र शाहपरु उण्डी से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चहारदीवारी फांद कर एवं खिड़की का छड़ उखाड़कर केन्द्र के अन्दर दाखिल हुए़ और वहां रखे चाभी का गुच्छा लेकर तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल, चार सीसीटीवी कैमरा, 46 हजार रू़ नकदी और स्टोर बेल में रखे कुछ आवश्यक कागजात निकाल कर
पिछले दरवाजे को खोलकर भाग निकले. सोमवार की सुबह जब केन्द्र के संचालक संतोष चौधरी ने मुख्य दरवाजा को खोला तो सभी कमरा को खुला पाया. कमरे का सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
जब घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो वे आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बीएन मेहता, दारोगा आरबी राम, सत्येन्द्र कुमार सिंह, निर्मल सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानवीन शुरू की़ सड़क जाम के करीब दो घंटे के बाद डीएसपी रविश कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को भरोसा दिलाया
कि अपराधियों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा़ इसके बाद जाम समाप्त हुआ.