खतुआहा गांव में लगा ट्रांसफाॅर्मर बन सकता है हादसे का सबब
खानपुर : प्रखंड क्षेत्र के खतुआहा गांव में मुख्य सड़क के किनारे लगा ट्रांसफार्मर खतरे की घंटी बजा रही है. सड़क से ट्रांसफार्मर की ऊंचाई इतना कम है की कोई भी उसे आसानी से छू सकता है. खासकर छोटे बच्चों को लेकर लोगों में दहशत रहती है. लोगों का बताना है कि इसी ट्रांसफार्मर से […]
खानपुर : प्रखंड क्षेत्र के खतुआहा गांव में मुख्य सड़क के किनारे लगा ट्रांसफार्मर खतरे की घंटी बजा रही है. सड़क से ट्रांसफार्मर की ऊंचाई इतना कम है की कोई भी उसे आसानी से छू सकता है.
खासकर छोटे बच्चों को लेकर लोगों में दहशत रहती है. लोगों का बताना है कि इसी ट्रांसफार्मर से गांव में बिजली की सप्लाई की जाती है.पहले बिजली नियमित नहीं रहने से इतना डर नहीं था. लेकिन अब बिजली के नियमित रहने से लोगों में डर समा गया है.सूत्रों की मानें तो कई बार ऐसा देखा गया है कि बच्चे इस ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द खेलते नजर आते हैं.
अगर इस दौरान कोई भी बच्चे अगर कोई लकड़ी लेकर ट्रांसफार्मर को छू दे तो कुछ भी हो सकता है. बताया गया कि उक्त ट्रांसफार्मर काफी दिनों से है. जबकि इसी के बगल में बीपीएल का ट्रांसफार्मर भी नया लगाया गया है. जिसकी ऊंचाई सड़क से ज्यादा है. लेकिन पुराने ट्रांसफार्मर की ऊंचाई काफी नीचे है.
इधर गांव के मुखिया महालक्ष्मी देवी, जदयू नेता राम लोचन चौधरी, सुरेश झा, विवेक झा, देवेन्द्र झा, मणिकांत झा, राज कुमार झा, प्रदीप कुमार झा, दिलीप कुमार झा आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर की ऊंचाई और अधिक होने की जरुरत है. काफी व्यस्त सड़क रहने के कारण हमेशा लोगों का आवाजाही लगा रहता है.