गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

शाहपुर पटोरी : तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ के समापन के मौके पर मालपुर खेल मैदान परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आयी़ इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्घानों के द्वारा संस्कार समापन संपादित किये गये़ समापन के दिन मुंडन संस्कार, यज्ञोेपवित संस्कार, दीक्षा संस्कार, पुण्सवन संस्कार, दीप प्रज्जवलित, विद्या संस्कार कराये गये़ भाग धवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 4:39 AM

शाहपुर पटोरी : तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ के समापन के मौके पर मालपुर खेल मैदान परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आयी़ इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्घानों के द्वारा संस्कार समापन संपादित किये गये़ समापन के दिन मुंडन संस्कार, यज्ञोेपवित संस्कार, दीक्षा संस्कार, पुण्सवन संस्कार, दीप प्रज्जवलित, विद्या संस्कार कराये गये़

भाग धवन संस्कार में मुख्य रूप से नशा मुक्ति अभियान के तहत 15 लोगों ने नशा नही करने का संकल्प लिया़ इस मौके पर नारी चेतना एवं सशक्तिकरण में महिलाओ के द्वारा मुंनिका पर गोष्ठी का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता डा़ अवध किशोर ठाकुर ने की व मंच संचालन इ़ अवधेश कुमार सिंह ने किया़ कार्यक्रम में द्वारिका राय, सुबोध दुखित महतो, अरूण कुमार सिंह, रंजीत पांडे ने अपने-अपने विचार रखते हुए नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया़
पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया: दीप ज्ञान यज्ञ के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडलीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का समापन किया गया़ मौके पर शकुन्तला ठाकुर, सुलोचना चौघरी, गौरी देवी, लक्ष्मी देवी, गुजंन चौधरी, अमरेश विहारी, अमित नयन, प्रम सिंह, बुटाली मिश्रा, राम नरेश साह, रविशंकर मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे़ इस महायज्ञ के कारण पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति मय बन गया था़

Next Article

Exit mobile version