शराब व्यवसायी के कर्मी से 50 हजार लूटा
मोरवा : हलई ओपी के इन्द्रवारा गांव स्थित बाबा केवल स्थान से अपराधियों ने दिन दहाड़े शनिवार को एक व्यापारी से करीब पचास हजार रुपये लूट चलते बने. अपराधियों ने व्यापारी की मोटरसाइकिल छीन लिया जिसे लावारिश हालत में बांध पर छोड़ अपराधी फरार हो गये. सूचना पाकर ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान सदल बल घटनास्थल […]
मोरवा : हलई ओपी के इन्द्रवारा गांव स्थित बाबा केवल स्थान से अपराधियों ने दिन दहाड़े शनिवार को एक व्यापारी से करीब पचास हजार रुपये लूट चलते बने. अपराधियों ने व्यापारी की मोटरसाइकिल छीन लिया जिसे लावारिश हालत में बांध पर छोड़ अपराधी फरार हो गये. सूचना पाकर ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान सदल बल घटनास्थल पर पहुंच मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
मदूदाबाद के एक शराब व्यवसायी का स्टाफ जीतेन्द्र कुमार धंधे का रुपये वसूलकर उसी रास्ते से मदूदाबाद जा रहा था कि अचानक विरीत दिशा से पल्सर पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे और गाड़ी रुकवाया फिर हथियार के बल पर रुपये से भरे बैग छीन लिए और उसका बाइक भी ले लिया. जब तक वह संभलते तब तक वह दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले.
घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर लावारिश अवस्था में उक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया. जितेन्द्र कुमार के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ओपी अध्यक्ष का कहना है कि मामले का उदभेदन जल्द ही कर लिया जायेगा. पुलिस जांच कर रही है.