किरायेदार ने ही की थी श्रवण की हत्या
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस श्रवण हत्याकांड का पुलिस ने मात्र चार दिनों के अंदर ही खुलासा कर दिया है. साथ ही इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवकों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. गिरफ्तार युवकों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर […]
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस श्रवण हत्याकांड का पुलिस ने मात्र चार दिनों के अंदर ही खुलासा कर दिया है. साथ ही इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवकों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. गिरफ्तार युवकों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. जिन्होंने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने से पहले ही श्रवण को पूरे प्लानिंग के साथ ठिकाने लगा दिया था.
रविवार को एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में इस हत्याकांड का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को मृतक श्रवण के घर में रह रहे किरायेदार आनंद कुमार ने उसी घर में रह रहे दूसरे किरायेदार मरगुब अहमद के साथ मिलकर अंजाम दिया था. जिन्हें दलसिंहसराय डीएसपी एवं विभूतिपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनी पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी आनंद कुमार विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मेहसी गांव निवासी राम बदन सिंह का पुत्र है, वहीं मरगुब अहमद सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे सिंघिया निवासी मकबूल अहमद का पुत्र बताया जाता है. दोनों युवकों ने अपनी संलिप्ता भी स्वीकार कर ली है. जिनके विरुद्ध स्पीड्री ट्रायल चला कर मामले की सुनवाई की जायेगी.