विकास को ले कृतसंकल्पित हूं, वायदे करूंगा पूरा : मंत्री
वारिसनगर : मैं वारिसनगर का बेटा हूं तथा चलना भी यहीं से ही सीखा हूं. ये बातें कल्याणपुर के विधायक सह नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने सतमलपुर में रविवार को आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा इनका कहना था कि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादों को अतिशीघ्र लागू किया […]
वारिसनगर : मैं वारिसनगर का बेटा हूं तथा चलना भी यहीं से ही सीखा हूं. ये बातें कल्याणपुर के विधायक सह नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने सतमलपुर में रविवार को आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा इनका कहना था कि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादों को अतिशीघ्र लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के विकास को लेकर वे कृतसंकल्पित है. जदयू की जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी ने नविनर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जनता के मन की बातें सुनने की सलाह दी .
इस नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता वरीय जदयू नेता शाहिद अहमद तथा संचालन भारत भूषण ठाकुर ने किया . समारोह को स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, मोरवा विधायक विद्या सागर निषाद, समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, हसनपुर विधायक राजकुमार राय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबु तमीम, जिला परिषद कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर राय, शकुंतला वर्मा, प्रो एवाद, इफ्तखार अहमद, रामदयाल राय, आदि ने संबोधित किया . इससे पूर्व स्थानीय नेताओं ने आगत अतिथियों का शाल व माला पहनाकर स्वागत किया .