50 हजार का इनामी शाहिद िगरफ्तार
समस्तीपुर : 50 हजार के इनामी मो. शाहिद की पुलिस को हत्या, अपहरण व लूट के कई संगीन मामलों में वर्षों से तलाश थी. पिछले ग्यारह वर्षों से वह पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन पटना एसटीएफ की टीम की मदद से समस्तीपुर पुलिस ने सोमवार की रात उसे वैनी थाना क्षेत्र स्थित उसके […]
समस्तीपुर : 50 हजार के इनामी मो. शाहिद की पुलिस को हत्या, अपहरण व लूट के कई संगीन मामलों में वर्षों से तलाश थी. पिछले ग्यारह वर्षों से वह पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन पटना एसटीएफ की टीम की मदद से समस्तीपुर पुलिस ने सोमवार की रात उसे वैनी थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से दबोच लिया.
इस इनामी शातिर को पकड़ने गयी एसटीएफ की टीम के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष बीके भारती की भूमिका भी अहम रही. मंगलवार को एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मो. शाहिद ताजपुर वैनी थाना क्षेत्र के शाहपुर बघौनी निवासी सबीरूल हसन का पुत्र है. इसके उपर जिले के ताजपुर वैनी एवं बंगरा थाना में अपहरण, हत्या, आर्म्स एक्ट एवं लूट के आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं.
वर्ष 2004 में वैनी थाना कांड संख्या 264 में धारा 399/400/402 भादवी एवं 25 (1-बी ) ए / 26/ 35 डकैती की योजना बनाने एवं आर्म्स एक्ट के मामले में यह गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में सात वर्षों की सश्रम कारावास की सजा के बाद से वह फरार चल रहा था. इसे पकड़ने के लिए सरकार ने 2014 में 50 हजार रुपया नगद पुरस्कार की घोषणा की थी.
एसपी के अनुसार शाहिद को फिलहाल 2004 के आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेजा जा रहा है. इसके सभी केसों की सुनवाई स्पीड्री ट्रायल के जरीये करायी जायेगी. इसके समस्तीपुर के अलावे भी कई जिलों में अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. आस-पास के जिलों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है. शाहिद के इन जिलों के कई रसूखदार एवं सफेदपोशों से भी ताल्लुकात थे.