रेलमंंडल के सभी विभागों की अपडेट होगी वेबसाइट : एडीआरएम
समस्तीपुर : डीआरए कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को राजभाषा विभाग का कार्यक्रम आयोजित हुआ. अध्यक्षता राजभाषा अपर अधिकारी सह एडीआरएम नरेन्द्र सिंह भारल ने की. उन्होंने पूरे मंडल के सभी विभाग के वेबसाइट को अपडेट करने का निर्देश दिया. ताकि सही सूचना विभाग व आम लोगों को मिल सके. इसके अलावा सभी स्टेशन विभाग […]
समस्तीपुर : डीआरए कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को राजभाषा विभाग का कार्यक्रम आयोजित हुआ. अध्यक्षता राजभाषा अपर अधिकारी सह एडीआरएम नरेन्द्र सिंह भारल ने की. उन्होंने पूरे मंडल के सभी विभाग के वेबसाइट को अपडेट करने का निर्देश दिया. ताकि सही सूचना विभाग व आम लोगों को मिल सके.
इसके अलावा सभी स्टेशन विभाग का काम यात्रियों से जुड़े सेवा हिन्ही में प्रयोग करने का भी निर्देश दिया. आरक्षण चार्ट भी द्विभाषी हो. इसके लिये वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया गया. साथ ही जनसम्पर्क का काम भी मंडल के सभी स्टेशनों पर हिन्दी में हो इसके लिये परिचालन विभाग के अधिकारी सीनियर डीओएम बीके दास को कहा गया
ताकि हर हाल में काम हिन्दी में काम हो. मौके पर एसीएम आशुतोष शरण, सीनियर डीओएम बीके दास, सीएमएस डा. मोनिका सिंह, सीनियर डीएफएम आशीष, सीनियर डीएमई डीजल महेश कुमार राय, सीनियर डीइइ एके राय, वेद प्रकाश मौजूद थे.