उपपायलट की पिटाई के विरोध में परिचालन ठप

समस्तीपुर : मंडल के दरभंगा स्टेशन पर उप पायलट की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को समस्तीपुर रेलखंड का परिचालन ठप कर दिया गया. इससे आक्रोशित यात्रियों ने समस्तीपुर जंकशन पर एसएस कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के प्रति लापरवाह है. यात्रियों की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 1:19 AM

समस्तीपुर : मंडल के दरभंगा स्टेशन पर उप पायलट की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को समस्तीपुर रेलखंड का परिचालन ठप कर दिया गया. इससे आक्रोशित यात्रियों ने समस्तीपुर जंकशन पर एसएस कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के प्रति लापरवाह है. यात्रियों की सुविधा देने के प्रति गंभीर नहीं है.

ऐसे में ट्रेनों के जाने व आने का समय का पता नहीं चल रहा है. इसकी सूचना मिलते ही एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव ने यात्रियों को समझाने का भरसक प्रयास किया तो यात्रियों ने आक्रोशित होकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये कहा कि अगर सही समय से ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. साथ ही रेलवे ट्रैकों को जाम कर रेल प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जायेगा.

इसकी सूचना एसएस ने वरीय अधिकारियों के साथ सीनियर डीओएम बीके दास के अलावा डीआरएम सुधांशु शर्मा को देते हुये वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. जानकारी मिलते ही डीआरएम श्री शर्मा व एडीआरएम एन एस भारल के अलावा मंडल के वरीय अधिकारियों में प्रभारी आरपीएफ कमाडेंट अनिल नायर, सीनियर डीएइ पावर वेद प्रकाश ने दरभंगा पहुंच कर मामले की जांच की. जिसमें दोनों ओर की बात सुनकर तत्काल आरपीएफ के जवान को निलंबति करने का आदेश श्री नायर को दिया. इसके बाद मामले की जांच को लेकर एक कमेटी बनाने का आदेश अधिकारियों को दिया. इधर हंगामा देर तक होता रहा.

इस संबंध में इंडिया लोको पायलट एशोसियन डीआरएम से मिलकर इस तरह की कार्रवाई को लेकर शिकायत करेगी. साथ ही लोको इंस्पेक्टर के ट्रेन लाने की बात को लेकर भी नियम के विपरीत बताया. इसकी जांच कर सभी मामले की कार्रवाई के लिये संगठन के सदस्य डीआरएम से मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version