चाचा को नागवार लगा था पुतुल व दीपक का मिलना

समस्तीपुर : प्रेमी युगल की मौत का खुलासा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. यह बात सामने आयी कि लड़की के चाचा ने ही दोनों की हत्या की थी. रविवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑनर कीिलंग की इस घटना खुलासा किया.... घटना डेढ़ महीने पूर्व की है. विभूतिपुर थाना के कापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 2:11 AM

समस्तीपुर : प्रेमी युगल की मौत का खुलासा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. यह बात सामने आयी कि लड़की के चाचा ने ही दोनों की हत्या की थी. रविवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑनर कीिलंग की इस घटना खुलासा किया.

घटना डेढ़ महीने पूर्व की है. विभूतिपुर थाना के कापन चौर से दोनों का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था.

एसपी ने बताया कि घटना का उद्भेदन करने के लिए टीम गठित किया गया था. छानबीन के क्रम में पता चला कि मधुप्रिया के मोबाइल से आलमपुर निवासी दीपक उर्फ दिलीप कुमार के साथ बातचीत होती थी. जिससे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग प्रतीत हुआ. गांव में भी इसकी चर्चा थी. इसी वजह से दीपक के पिता ने उसे पढ़ने के लिए पटना भेज दिया था.
अपना मकान ढलवाने के लिए दीपक अक्टूबर में घर लौटा था. इसी बीच उसके पिता वैष्णोदेवी चले गये. इधर, मधुप्रिया व दीपक का मिलन बढ़ गया. यह बात लड़की के चाचा देवानंद को नागवार गुजरने लगी. इसी उधेड़बुन में एक दिन देवानंद ने राजीव को भी अपनी भतीजी से बात करते हुए पकड़ लिया.
जिसके बाद उसने राजीव को डांट फटकार कर भतीजी से बातचीत करने की बात कबूल करा ली. इसके साथ ही देवानंद ने अपनी भतीजी व दीपक की हत्या करने की योजना बना डाली. इसके लिए उसने राजीव के साथ गौरी को शार्गिद कर दस हजार रुपये का लालच भी दिया. जिसके बाद दोनों मदद के लिए तैयार हो गये.
इसके बाद घटना की रात दोनों को घर में रंगेहाथ धर लिया. इसके बाद देवानंद ने तीन अन्य लोगों की मदद से इसे नशीली सूई देकर गला घोंट दिया. फिर लाश को खटिया पर लाद कर कापन चौर स्थित बरगद पेड़ से जाकर लटका दिया ताकि घटना को आत्महत्या की शक्ल दी जा सके. एसपी ने बताया कि मामले से रहस्य से परदा उठ गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी का टास्क पुलिस को निर्गत कर दिया गया है.