175 मरीजों का मुफ्त इलाज
समस्तीपुर : उजियारपुर के चैता गांव में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रविवार को 175 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया. डॉ बालेश्वर पांडेय मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से गांव के काली स्थान स्थित सरस्वती मेडिकल स्टोर परिसर में शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में संस्थान के चेयरमैन डॉएके पांडेय ने मरीजों […]
समस्तीपुर : उजियारपुर के चैता गांव में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रविवार को 175 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया. डॉ बालेश्वर पांडेय मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से गांव के काली स्थान स्थित सरस्वती मेडिकल स्टोर परिसर में शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में संस्थान के चेयरमैन डॉएके पांडेय ने मरीजों की जांच की.
इस प्रमुख रूप से आंख, कान, नाक एवं गला से संबंधित बीमारियों की जांच की गयी. साथ ही मरीजों को जरुरत के अनुरूप मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करायी गयी. बता दें कि चिकित्सक श्री पाण्डेय द्वारा प्रत्येक रविवार को जिले के दूर-देहात क्षेत्रों में नि:शुल्क आंख एवं कान, नाक, गला जांच शिविर का आयोजन किया जाता है.
इसमें पहुंचने वाले सभी मरीजों को मुफ्त में उपचार की जाती है. उन्हें दवा भी उपलब्ध कराया जाता है. रविवार को चैता गांव में आयोजित शिविर के संचालन में मुखिया अंजनी कुमार पांडेय के साथ-साथ कमलेश कुमार, विजय कुमार, हिमांशु जी, संजय कुमार सहित कई ग्रामीणों की सराहणीय भूमिका रही.