समस्तीपुर : आज के दौर में रोजगार पाने को लेकर काफी जद्धोजहद है. सरकारी व कृषि क्षेत्र में भी संभावनाऐं घटी है. रोजगार के अवसर देने के लिये ही सरकार अब नियोजन मेला का आयोजन कर रही है. अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले इसके लिये कंपनियां प्रयास करें. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मंगलवार को जिला स्तरीय नियोजन मेला आपके द्वार का उद्घाटन करते हुये कहा. इससे पहले उन्होनें दीप प्रज्जवलित कर मेला की शुरुआत की. मेला में आये युवक युवतियों को उन्होनें कहा कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आपको एक अवसर देती है कि आप को उचित मुकाम मिल सके.
Advertisement
बुलंदियों का मार्ग प्रशस्त करते हैं रोजगार के अवसर
समस्तीपुर : आज के दौर में रोजगार पाने को लेकर काफी जद्धोजहद है. सरकारी व कृषि क्षेत्र में भी संभावनाऐं घटी है. रोजगार के अवसर देने के लिये ही सरकार अब नियोजन मेला का आयोजन कर रही है. अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले इसके लिये कंपनियां प्रयास करें. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार […]
राेजगार पाना एक चुनौती
डीडीसी अफजालुर रहमान ने कहा कि आज की परिस्थति में रोजगार पाना एक बड़ी चुनौती है. रोजगार पाने के लिये प्रतिस्पार्धा बढ चुकी है. युवक युवतियों को मेला में आने वाली कंपनीयां ऐसी वेतन दें कि उनका भरण पोषण हो सके. वेतन सही मिलेगा तो लोग बेहतर परफोरमेंस देगें. इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. संचाजन उप निदेशक मनोज शर्मा ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा, जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार पराशर, श्रम अधीक्षक अनील कुमार शर्मा, उधोग विस्तार पदाधिकारी सुरेश मिश्रा,निदेशिका विभा, विनोद कुमार, निरंजन श्रीवास्तव, उपस्थित थे. होली मिशन हाइ स्कूल के परिसर में मेला लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement