मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर की शरण में जाना जरूरी : श्यम्याचार्य

हसनपुर : प्रखंड के पटसा गांव में चल रहे मिथिला वैष्णव संत सम्मेलन का समापन हुआ. समापन के साथ ही राज्य के कई हिस्सों से आये वैष्णव संतों ने युवाओं से धर्म की रक्षा के साथ साथ इसकी महत्ता के लिये टोलो मुहल्लों में जागरूकता चलाने की अपील की. सम्मेलन में पधारे जगतगुरु मुरारी श्यामाचर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:21 AM

हसनपुर : प्रखंड के पटसा गांव में चल रहे मिथिला वैष्णव संत सम्मेलन का समापन हुआ. समापन के साथ ही राज्य के कई हिस्सों से आये वैष्णव संतों ने युवाओं से धर्म की रक्षा के साथ साथ इसकी महत्ता के लिये टोलो मुहल्लों में जागरूकता चलाने की अपील की. सम्मेलन में पधारे जगतगुरु मुरारी श्यामाचर्य व गोविंद श्यम्याचार्य ने बताया कि मनुष्य को मोक्ष की प्रप्ति करनी है

तो भगवान की शरण में जाने की आवशकयता है. संत सम्मेलन में काफी संख्या में युवाओं, बच्चें महिलाएं आदि ने भाग लिया. मौके पर मुखिया रामिकशोर राय, प्रेम चंद्र झा, प्रभात चंद्र झा, हरिचंद्र झा, जगन्नाथ झा, बिदुर झा, मोहन झा, सन्नी झा, श्यामा झा, रवींद्र मिश्र, मनोज मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version