समस्याओं को निबटाना प्राथमिकता : प्रभारी मंत्री

समस्तीपुर : बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाना ही उनकी और सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं. इसके लिए सरकार तेजी से योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश पहले ही दे चुकी है. वे बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 2:18 AM

समस्तीपुर : बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाना ही उनकी और सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं. इसके लिए सरकार तेजी से योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश पहले ही दे चुकी है.

वे बुधवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से रू-ब-रू होने के दौरान बोल रही थी. उन्होंने कहा कि जिले में बीस सूत्री की बैठक जल्द बुलायी जायेगी. इसके माध्यम से आम जन की समस्या का निदान करने की दिशा में पहल की जायेगी. मंत्री ने कहा कि जिले की जो भी समस्याएं हैं उस पर गहन विचार कर दूर किया जायेगा.

इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें समस्तीपुर जिला का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है. इस दायित्व का वह शत प्रतिशत पालन करने के लिए तैयार हैं. मंत्री ने पार्टी और कार्यकर्ताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में जदयू को और मजबूत करने के लिए भी कदम उठाये जायेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को लगना होगा.

उनके साथ तालमेल बैठा कर काम किया जायेगा. इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम, जय शंकर राय उर्फ बच्चा बाबू, सतीश चंद्र चौधरी, रामउदगार महतो, नूर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version