ट्रक चालकों की मनमानी पर रोक लगाना जरूरी

समस्तीपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा पहल स्वागत योग्य है. नये साल में शहर की सड़कों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से वन-वे सिस्टम सख्ती से लागू करने की तैयारी की जा चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन को इससे पूर्व कुछ आधारभूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 4:35 AM
समस्तीपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा पहल स्वागत योग्य है. नये साल में शहर की सड़कों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से वन-वे सिस्टम सख्ती से लागू करने की तैयारी की जा चुकी है.
लेकिन जिला प्रशासन को इससे पूर्व कुछ आधारभूत खामियां को दूर करनी होगी. खासकर मगरदहीघाट से जितवारपुर चौक तक बनाये गये नवनिर्मित बाइपास पर ट्रक चालकों की मनमानी एवं अतिक्रमणकारियों पर रोक लगाना होगा. तभी जिला प्रशासन का यह सकारात्मक प्रयास धरातल पर सौ प्रतिशत सफल हो पायेगा.
बता दें कि मगरदहीघाट से निकलने वाली बाइपास जितवारपुर एफसीआइ गोदाम के सामने से गुजरती है. जिस वजह से एफसीआइ से जुड़े ट्रकों का हमेशा उक्त सड़क पर जमावड़ा लगा रहता है. खासकर लोडिंग-अनलोडिंग के दिन स्थिति और भी विकट होती है.
पहले नंबर पाने की आपाधापी में ट्रक चालक पूरे सड़क को ही अवरुद्ध कर देते हैं. इस वजह से बाइपास में जाम की स्थिति बनी रहती है. दर्जनों की संख्या में ट्रक मगरदही बांध से लेकर जितवारपुर चौक तक सड़क पर खड़ी रहती है. बाइपास में एफसीआइ गोदाम के समीप जाम रहने के कारण मजबुरन छाटे-बड़े सभी वाहनों को शहर के गोला रोड से प्रवेश करना पड़ता है. जिस वजह से शहर में भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version