समस्तीपुर : रात होते ही बोर्ड का बहाना बनाकर सड़कों पर अवैध पार्किंग नहीं की जा सकेगी. जिला प्रशासन ने यातायात नियमों के क्रियांवन के लिये तैयारियां शुरु कर दी है. नगर परिषद सड़क के किनारों पर नेशनल हाइवे के तर्ज पर ग्लो साइन बोर्ड लगाने जी रही है. इसमें परिसदन से लेकर ओवर ब्रिज […]
समस्तीपुर : रात होते ही बोर्ड का बहाना बनाकर सड़कों पर अवैध पार्किंग नहीं की जा सकेगी. जिला प्रशासन ने यातायात नियमों के क्रियांवन के लिये तैयारियां शुरु कर दी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
नगर परिषद सड़क के किनारों पर नेशनल हाइवे के तर्ज पर ग्लो साइन बोर्ड लगाने जी रही है. इसमें परिसदन से लेकर ओवर ब्रिज तक सड़कों को किनारे ऐसे बोर्ड लगाये जायेंगे. जो कि रात होते ही अंधेरों में भी चमकेगी. इसके लिये पटना से बनकर ग्लो साइन बोर्ड समस्तीपुर आयेगी.
एक जनवरी से लागू होगी यातायात नियम
नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि एक जनवरी से यातायात नियमों को लागू करने के लिये नगर परिषद् ने तैयारियंा शुरु कर दी है. पहली कड़ी के तौर पर ऐसे बोर्ड मंगाये जा रहे है. इसके साथ ही वन वे की सड़कांे पर भी ऐसे बोर्ड लगाने की व्यवस्था की जा रही है. हलांकि शहरी क्षेत्र कहां से शुरु होगी इसके लिये विचार किया जा रहा है.
इससे पहले 2003 में शहरी क्षेत्र का परिसमन किया गया था. वहीं पथ निर्माण विभाग ने भी ऐसे बोर्ड बनाना शुरू कर दी है जो कि वनवे ,नो पार्किंग व नो हार्न जोन पर लगाये जायेगें.
बतातें चले कि अगामी एक जनवरी से यातायात नियमो में बड़ा परिवर्त्तन किया गया है. इसमें सड़कों को वन वे के अतिरिक्त विभिन्न मार्गो पर अलग अलग यातायात नियमों को लागू होना है. भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर लोग शहरी क्षेत्र के इलाकों पर विचार कर रहे है. खासकर दक्षिणी क्षेत्र में इसकी शुरुआत जमुआरी नदी से होगी या नहीं यह लोगों के जेहन में है.