सार्वभौमिक शांति मानवीय मूल्यों का संवाहक

मोहिद्दीननगर : जहां धार्मिक, जातीय, राजनैतिक, आर्थिक एवं राष्ट्रीयता का पूर्वाग्रह मानवता के प्रसाद को प्रकम्पित, विचलित व खंडित कर रहा हो, वहां सार्वभौमिक प्रेम, शांति, सौहार्द एवं एकता का विषय अतिमहत्वपूर्ण है. क्योंकि यह सृजन, सद्भाव, साहचर्य, सुख साध्य तथा मानवीय मूल्यों का संवाहक है, किन्तु इसके लिए सद्विवेक एवं अन्त:करण व पूर्वाग्रह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 2:52 AM

मोहिद्दीननगर : जहां धार्मिक, जातीय, राजनैतिक, आर्थिक एवं राष्ट्रीयता का पूर्वाग्रह मानवता के प्रसाद को प्रकम्पित, विचलित व खंडित कर रहा हो, वहां सार्वभौमिक प्रेम, शांति, सौहार्द एवं एकता का विषय अतिमहत्वपूर्ण है. क्योंकि यह सृजन, सद्भाव, साहचर्य, सुख साध्य तथा मानवीय मूल्यों का संवाहक है,

किन्तु इसके लिए सद्विवेक एवं अन्त:करण व पूर्वाग्रह का सर्वया त्याग परमावश्यक है ताकि इस तत्त्व का आधार दृढ़, उसका संस्थापन अचल तथा उसका प्रसाद पुष्ट हो सके. अस्तु, सम्पूर्ण पृथ्वी एक देश है, हम सभी उसके नागरिक की अवधारणान्तर्गत सार्वलौकिक शांति का के लिए इस प्रकार होना चाहिए कि सर्व समुदाय, जाति तथा धर्म आदि उसमें अपनी श्रेष्ठतम इच्छा का प्रत्यक्षीकरण कर सके अन्यथा राम, कृष्ण, गांधी, ईशा, मूसा, बुद्व, हजरत मुहम्मद, बहाउल्लाह की घरती वह मंजर देखेगा.

जिससे मानवता अस्त, व्यस्त एवं संतस्त्र हो उठेगी.’ उक्त बातें पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र, राजाजान में आयोजित सार्वभौमिक प्रेम, शांति एवं एकता विषयक सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रिय बहाई परिषद् बिहार एवं झारखंड के सचिव, ओम नम: शिवाय सिंह ने रविवार को कही़

अमर प्रकाश के संचालन में कार्यालय का शुभारम्भ सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा स्वागत गीत से किया गया़ ज्ञात हो कि सेमिनार में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी विविधता में एकता व समरसता की अपरिहार्यता तथा वैश्विक प्रेम व साहचर्य पर पुख्ता बल दिया साथ ही शिक्षा एवं साक्षरता की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले राजाजान के प्रेरकों का उत्साह संवर्द्धन किया़
सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोमुग्धकारिणी प्रस्तुति भी काफी भाव प्रवण एवं प्रेरणादायी रही़ मौके पर आचार्य शैलेन्द्र कुमार, धमेंर्न्द्र कुमार राय, राकेश कुमार, अफजल हसन खान, सुधा ठाकुर, शंभुशरण सहनी, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, मो़ हिजबुल्लाह आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे़ अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुनिता कुमारी ने किया़

Next Article

Exit mobile version