बिहार : पेट्रोल पंप कर्मचारी से 7.75 की लूट

समस्तीपुर : बिहार में सरकार गठित हुए एक महीने से ज्यादा होगया है.लेकिन अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पूरे राज्य में रंगदारी, हत्या, लूट और डकैती जैसे अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होतेजा रहे हैं. ताजा मामलासमस्तीपुर सेप्रकाश में आया है. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 11:33 AM

समस्तीपुर : बिहार में सरकार गठित हुए एक महीने से ज्यादा होगया है.लेकिन अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पूरे राज्य में रंगदारी, हत्या, लूट और डकैती जैसे अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होतेजा रहे हैं. ताजा मामलासमस्तीपुर सेप्रकाश में आया है. जहां अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 7.75 लाख रुपये लूट लिये.

जानकारीके मुताबिकजिलेके विथानस्थित महाशक्ति पेट्रोल पंप केकर्मचारी सेबेखौफ अपराधियों ने 7.75 लाख की लूट लिए.अपराधियोंकीसंख्याआठ केकरीबबताई जारहीहै. लूटपाट के दौरान अपराधियोंने मारपीट भी की.जिसमेंएक के घायल होने की सूचना है. फिलहाल पुलिसइसमामले कीजांचमें जुटगयीहै. गौर हो कि इससे पहले शनिवार को बिहार के दरभंगा में एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के दौरान दोनों इंजीनियर सड़क निर्माण करा रहे थे. तभी मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version