profilePicture

विभूतिपुर बीइओ समेत तीन का रुका वेतन

समस्तीपुर : विभूतिपुर के बीइओ सहित संभाग प्रभारी व वार्डन का वेतन बंद कर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का आदेश जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दिया है. कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विभूतिपुर में आधारभूत संरचनाओं के शिकायत मिलने पर उन पर यह कारवाई की गयी है. समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:24 AM

समस्तीपुर : विभूतिपुर के बीइओ सहित संभाग प्रभारी व वार्डन का वेतन बंद कर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का आदेश जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दिया है. कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विभूतिपुर में आधारभूत संरचनाओं के शिकायत मिलने पर उन पर यह कारवाई की गयी है. समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया है.

वहीं उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि निरीक्षण में किसी तरह की खानापूर्ति नहीं हो इसके लिये शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रत्येक माह कम से कम दस विद्यालय का निरीक्षण करें. हर प्रखंड में तीन विद्यालयों का चयन मॉडल स्कूल के लिये किया गया है.ऐसे में इन विद्यालयों का निरीक्षण कर इनकी गुणवत्ता बनाये रखे. इसके लिये सभी डीपीओ को अलग अलग प्रखंड आवंटित किया गया है.
इन स्कूलों के लिये बनाये गये 20 मापदंडों का निरीक्षण कर हर माह के 10 तारिख तक यह प्रतिवेदन उपलब्ध कराये. वही छात्रवृत्ति , पोशाक राशि की शेष उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिये 11 जनवरी को सीआरसी में कैंप लगाकर उपयोगिता प्रमाण पत्र सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. 15 जनवरी तक हर हाल में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का कार्य पूर्ण कर लेने का आदेश दिया. जिस भी केजीबी विद्यालयों में आधारभूत संरचना को कमी हो वहां 30 जनवरी तक इस कमी को दूर कर लेने का आदेश दिया. अन्यथा दोषी पाये जाने पर प्रपत्र क गठित कर उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया जायेगा. बैठक में जिला में चल रहे विद्यालय निर्माण कार्य की समीक्षा की.
इसमें वर्ष 13-14 में राशि समायोजन का कार्य पूरा कर लेने व 20 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट संबंधित डीपीओ के पास जमा करने को कहा. अन्यथा ऐसे कनीय अभियंताओं पर कारवाई शुुरु करने का आदेश दिया. पूसा में विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति मात्र 42 फीसदी पाये जाने पर प्रखंड के बीइओ को विद्यालय भ्रमण करने का आदेश दिया.
सेवा पुस्तिका संधारण की समीक्षा करते हुये विभाग की ओर से यह बताया गया कि अभी प्राथमिक विद्यालयों में 12744 में से 12297 सेवा पुस्तिका का संधारण हो चुका है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा,डीपीआरओ प्रमोद कुमार सहित सभी डीपीओ व बीइओ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version