पोलियो से मुक्ति के लिये आइपीवी टीका जरूरी : डीएम

समस्तीपुर : बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिये पोलियो की बीमारी को जड़ से भगाने की जरुरत है. जैसे लोगों ने पल्स पोलियो अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर पोलियो मुक्त बिहार बनाने में सहयोग दिया है. वैसे ही अब आइपीवी टीकाकरण अभियान में सहयोग देकर बच्चों से इस बीमारी को दूर भगाये. उक्त बातें जिलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:25 AM

समस्तीपुर : बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिये पोलियो की बीमारी को जड़ से भगाने की जरुरत है. जैसे लोगों ने पल्स पोलियो अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर पोलियो मुक्त बिहार बनाने में सहयोग दिया है. वैसे ही अब आइपीवी टीकाकरण अभियान में सहयोग देकर बच्चों से इस बीमारी को दूर भगाये.

उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्त्ता करते हुये कही. वहीं उन्होंने कहा कि नये वर्ष में लोग अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने का संकल्प लें. इससे बेहतर और कोई चीज नहीं हो सकती है. विश्व पटल पर पोलियो को दूर करने के लिये अभियान चलाये जा रहे है.

देश में आइपीवी टिकाकरण के लिये प्रथम 6 चयनित राज्यों में बिहार भी शामिल है. आइपीवी टिकाकरण के लिये सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यवस्था की गयी है. इसके लिये एएनएम को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है. यह टीका पुरी तरह सुरक्षित है. इस अवसर पर समेकित बाल विकास कोषांग के डीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, डीपीआरओ प्रमोद कुमार,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सतीश कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version