ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के मजदूरों को खदेड़ा, शिकायत

पूसा : थाना क्षेत्र के दक्षिण हरपुर गांव के किसानों ने अनधिकृत रूप से बिजली खम्भे गाड़ रहे बिजली विभाग के मजदूरों को काम में अवरोध खड़े करते हुये भगा दिया. इस आलोक में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ठीकेदार पर आरोप लगाया है कि किसानों के बिना कोई सूचना के उपजाऊ खेत के बीचो-बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 2:23 AM

पूसा : थाना क्षेत्र के दक्षिण हरपुर गांव के किसानों ने अनधिकृत रूप से बिजली खम्भे गाड़ रहे बिजली विभाग के मजदूरों को काम में अवरोध खड़े करते हुये भगा दिया.

इस आलोक में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ठीकेदार पर आरोप लगाया है कि किसानों के बिना कोई सूचना के उपजाऊ खेत के बीचो-बीच होते हुये 11 हजार वाेल्ट क्षमता के खम्भे व तार को निकाला जा रहा था. जबकि इस सप्लाई को ले जाने के लिए सड़क के किनारे से भी दूसरा रास्ता रहने के बावजूद ठेकेदार अत्यधिक तार -पोल लगाने के लिए दूरी वाले रास्ते का चयन कर हम किसानों के उपजाऊ भूमि को बर्बाद कर रहा था.
ग्रामीण रणजीत कुमार राय के अनुसार हमलोग आवेदन लेकर अंचल निरीक्षक से मिले तो वहां से जानकारी दी गयी की इस तरह के कार्य मुजफ्फरपुर से किया जाता है. आप सभी विद्युत अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करें.ग्रामीणों में मिश्री लाल राय, डा अजय राय, अशर्फी राय, अादि अपनी भूमि को सुरक्षित करने की गुहार प्रशासन से लगायी है.

Next Article

Exit mobile version