साहब, मेरा पति निर्दोष है उन्हें बचा लीजिये
समस्तीपुरः ‘सर मेरा पति निर्दोष है, पति सहित तीन लोगों को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. आप स्वयं इस मामले में न्याय पूर्वक जांच कर लें. जांच में स्वत: पता चल जायगा, निदरेष कौन और दोषी कौन है.’ उक्त बातें स्क्रैप व्यवसायी बद्री गोयनका की पत्नी ने गुरुवार को जनता दरबार में एसपी […]
समस्तीपुरः ‘सर मेरा पति निर्दोष है, पति सहित तीन लोगों को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. आप स्वयं इस मामले में न्याय पूर्वक जांच कर लें. जांच में स्वत: पता चल जायगा, निदरेष कौन और दोषी कौन है.’ उक्त बातें स्क्रैप व्यवसायी बद्री गोयनका की पत्नी ने गुरुवार को जनता दरबार में एसपी से कही. राज कुमार गोयनका हत्याकांड में बद्री गोयनका, नीरज ढनढ़निया एवं संजीव कुमार शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाये जाने के बाद दर्जनों लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर इन्हें निर्दोषबताते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
उक्त मामले को लेकर बद्री गोयनका की पत्नी, अशोक गोयनका, नवल किशोर, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, विक्रम जैन सहित अन्य लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त तीनों व्यक्तियों का मृतक से कोई भी व्यापारिक संबंध नहीं है. कई वर्ष पूर्व से ही सभी का अलग अलग व्यवसाय चल रहा है.
एसपी चंद्रिका प्रसाद ने पूरी गंभीरता से बातों को ध्यान पूर्वक सूना. साथ ही उचित जांच करने का आश्वासन दिया. बिथान थाना के राम प्रवेश सहनी ने कहा कि उनके मामले में पुलिस अधिकारी ने सही निर्णय नहीं लिया है. पूसा के संजय कुमार ने कहा कि बैंक से उनके खाता से राशि गायब कर दी गयी. कोई मेरी बात पर ध्यान नहीं देता है. केशोनारायणपुर के आशुतोष कुमार ने कहा कि कतिपय लोग उन्हें तरह तरह की धमकी देते हैं. वहीं उजियारपुर की एक महिला ने कहा कि ससुराल में देवर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
पति को कहने पर पति ने भी अपने भाई का विरोध नहीं किया और उल्टे उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला थाना में प्राथमिकी हुई, लेकिन अब तक न्याय की नहीं मिल पाया. एसपी ने सभी मामले में सुनवाई करते हुए संबंधित थाना के पुलिस अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.