ट्रेनों में अपराध हुआ तो नपेंगे थानाध्यक्ष : रेल डीएसपी

समस्तीपुर : मंडल से गुजरनेवाली किसी ट्रेनों में अपराध हुई तों नपेगें जीआरपी थानाध्यक्ष. प्रभारी रेल डीएसपी राजेन्द्र राम ने कार्यालय में रविवार को मंडल के सभी थानध्यक्ष की बैठक को सबोंधित करते हुये सख्त लहजे में निर्देश दिया कि ट्रेनों में अपराध पर नियंत्रण हो. इसके लिये रात्रि में रेल परिसर के अलावा प्लेटफॉर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 2:31 AM

समस्तीपुर : मंडल से गुजरनेवाली किसी ट्रेनों में अपराध हुई तों नपेगें जीआरपी थानाध्यक्ष. प्रभारी रेल डीएसपी राजेन्द्र राम ने कार्यालय में रविवार को मंडल के सभी थानध्यक्ष की बैठक को सबोंधित करते हुये सख्त लहजे में निर्देश दिया कि ट्रेनों में अपराध पर नियंत्रण हो. इसके लिये रात्रि में रेल परिसर के अलावा प्लेटफॉर्म सहित ट्रेनों बोगियों में छापेमारी करें.

इसमें स्कार्ट के अधिकारियों में जवानों को लेकर यात्रियों की सुरक्षा में खासकर महिला बच्चे के लिये कई आवश्यक निर्देश दिया. शिकायत अगर यात्रियों की आती है तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. लंबित मामले को अविलंब निपटाने का निर्देश दिया. इसमें पुर्व से चल रहे फरार अपराधियों के अलावा डकैती कांड सहित नशाखुरानी गिरोह व पाकेटमारों के सरगना के खिलाफ छापामारी करने का आदेश दिया. इससे पूर्व जीआरपी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मांझी ने भी मंडल के सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर अपराध पर नियंत्रण व अवैध वेडिरिंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version