स्वर्णकार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय
समस्तीपुर : स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ ने विजय कुमार गुप्ता को एक बार फिर सर्वसम्मति अपना अध्यक्ष चुन लिया है. श्री गुप्ता लगातार चौथी मर्तबा संघ के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. उक्त जानकारी देते हुए संघ के सचिव सह माधुरी आभूषण के संचालक विजय कुमार उर्फ गोपी जी ने बताया कि शहर के […]
समस्तीपुर : स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ ने विजय कुमार गुप्ता को एक बार फिर सर्वसम्मति अपना अध्यक्ष चुन लिया है. श्री गुप्ता लगातार चौथी मर्तबा संघ के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं.
उक्त जानकारी देते हुए संघ के सचिव सह माधुरी आभूषण के संचालक विजय कुमार उर्फ गोपी जी ने बताया कि शहर के गुदरी बाजार स्थित बासुकीनाथ ज्वेलर्स पर रविवार को आयोजित संघ की बैठक में नये सिरे से संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ है. इसमें अध्यक्ष के अलावे रवि कुमार गुप्ता को संघ का महासचिव चुना गया. वहीं अजय कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष एवं विजय कुमार उर्फ गोपी जी को संघ का सचिव बनाया गया है. जबकि श्रवण कुमार सोनी को उपसचिव, संजय कुमार उर्फ फेकू जी को कोषाध्यक्ष एवं कैलाश कुमार सोनी व बब्लू जी को सह कोषाध्यक्ष चुना गया.
संगठन सचिव के रूप में शंभू प्रसाद सोनी, अर्जुन कुमार, लखींद्र कुमार को चुना गया. अशोक कुमार गुप्ता, शिवराम प्रसाद, संत कुमार, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, निर्मल गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बासुकी नाथ प्रसाद को संगठन का संरक्षक मनोनीत किया गया है. चुनाव के उपरांत संगठन की मजबूती प्रदान करने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
साथ ही प्रत्येक मंगलवार को सर्वसम्मति से साप्ताहिक बंदी का प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव के बाद पांच जनवरी से ही अब हरेक मंगलवार को स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखेंगे.