मौत के विरोध में बिथान-हसनपुर मुख्य पथ जाम
बिथान : स्थानीय बाजार निवासी मानव बल में कार्यरत बिजली मिस्त्री किशोर लहकारी (40) की शनिवार की शाम मौत के बाद ग्रामीणों ने रात्रि से बिथान-हसनपुर मुख्य पथ पर शव रखकर जाम कर दिया. उजान बतरडीहा सड़क मार्ग स्थित लगे ज्वाइंट पोल की मरम्मत के क्रम में 11000 वोल्ट के विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की […]
बिथान : स्थानीय बाजार निवासी मानव बल में कार्यरत बिजली मिस्त्री किशोर लहकारी (40) की शनिवार की शाम मौत के बाद ग्रामीणों ने रात्रि से बिथान-हसनपुर मुख्य पथ पर शव रखकर जाम कर दिया. उजान बतरडीहा सड़क मार्ग स्थित लगे ज्वाइंट पोल की मरम्मत के क्रम में 11000 वोल्ट के विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत घटनास्थल पर मौत हो गयी थी.
साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का आरोप
आक्रोशित ग्रामीणों ने बिथान-बखरी मुख्य पथ, बिथान-करांची पथ, थाना चौक को बेंच-टेबुल लगाकर पूरी तरह आवागमन ठप कर दिया गया है. वहीं लोगों ने बिथान बाजार पूरी तरह बंद करा कर बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. जाम किये व बाजार को बंद करा रहे लोगों का आरोप है कि विभाग के ही दूसरे कर्मचारी द्वारा साजिश के तहत घटना का अंजाम दिया गया है. लोगों ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को आने, दोषियों पर कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर डटे हैं.
शनिवार की रात से ही जाम
शनिवार की देर रात्रि बीडीओ आर राज, सीओ अमृतराज बंधु, थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान जाम स्थल पर पहुंचकर जाम पर बैठे लोगों से जाम हटाने एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपने के लिए मनाने का प्रयास किया. बीडीओ द्वारा परिजनों को मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये राशि देने का आश्वासन देने के बावजूद लोग जाम पर से हटने को तैयार नहीं हुए.
वहीं लगातार 18 घंटें जाम रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना से मर्माहत व्यसायियों ने बताया कि मृतक काफी व्यवहार कुशल व मृदुभाषी था. उनके मौत की खबर पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा था. जाम स्थल पर शत्रुधन मंडल, अरबिंद कुमार महतो, राकेश कुमार महतो, संजय कुमार गुप्ता, रंजीत प्रसाद, सत्यनारयण ब्रहमचारी, सुरेन्द्र महतो, अरुण पूर्वे, सोनू जयसवाल, अशोक अग्रवाल, प्रकाश पूर्वे, विकास सर्राफ, पूर्व प्रखंड प्रमुख जवाहरलाल यादव, हरिदेव मुखिया, किशोर पंजियार, गोपाल गुप्ता, मो़क कमरुल, सत्यनारायण यादव, नारायण महतो, पन्नालाल सर्राफ, पूंकेश सर्राफ, चन्दन लहकारी, सतीश पूर्वे समेत दर्जनों मानव बल मौजूद थे.
प्राथमिकी दर्ज
बिथान . मृतक किशोर लहकारी के पिता सतीश लहकारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बिथान बाजार निवासी मानव बल रामबालक पंडित, जेई डबलू महतो एवं पावर हाउस के नाइट गार्ड सुरेश महतो को नामजद आरोपित किया गया है.