महिला को मारी गोली, बाल-बाल बची
दलसिंहसराय : सीमावर्ती बछवाड़ा थाने के गरैई गांव स्थित गाछी के पास अज्ञात हमलावरों ने एक महिला को गोली मार दी़ गोली महिला के बांये हाथ में लगने से वह घटना में बाल-बाल बच गई़ मगर हमलावर अपराधी भाग निकले़ घटना तब घटी, जब महिला दलसिंहसराय बाजार में अपने काम निबटा कर समस्तीपुर से कटिहार […]
दलसिंहसराय : सीमावर्ती बछवाड़ा थाने के गरैई गांव स्थित गाछी के पास अज्ञात हमलावरों ने एक महिला को गोली मार दी़ गोली महिला के बांये हाथ में लगने से वह घटना में बाल-बाल बच गई़ मगर हमलावर अपराधी भाग निकले़ घटना तब घटी, जब महिला दलसिंहसराय बाजार में अपने काम निबटा कर समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन से साठा जगत रेलवे स्टेशन पर उतरी और अपनी गोतनी व उसके बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे संकरें रास्ते से अपने घर मंसूरचक थाने के अहियापुर गांव जा रही थी़ .
गोली से जख्मी महिला अहियापुर निवासी अजय चौधरी की पत्नी ममता देवी 35 वर्ष बताई गई है़ घटना के बाद रिश्ते के ससुर सुनील कुमार चौधरी, गोतनी गुंजन देवी व अन्य परिजन उसे दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल ले आये़ जहां बांह में गोली लगने ओर उसे निकालने की व्यवस्था नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया़ तब परिजन उसे बेगूसराय ले गये़ .
घटना को लेकर जख्मी महिला ने इलाज के दौरान बताया कि वे अपनी गोतनी व उसके बच्चे के साथ ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन किनारे पतले रास्ते से घर जा रही थी़ उनके आगे कुछ लड़के व गोतनी चल रहे थे़ वह कुछ पीछे थी़ तभी अचानक पीछे से तेज आवाज हुई और जब तक वे कुछ समझ पाती तब तक पीछे से किसी की चलायी गोली उनके बांह में लग गई़ कुछ लोगों ने गोली चलाने वालों का पीछा भी किया मगर वे नहीं देख पायी कि वे कौन लोग थे़ .
परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं हैं. शायद किसी और को मारने के लिये चलायी गयी हो और वह उसे लग गई़ उक्त गाछी में पहले भी कई लूटपाट और एक-दो हत्या की घटना घट चुकी है़ वैसे पुलिस जांच में ही कारण पता चल सकता है़